रायपुर – रायपुर पुलिस ने कर्ज वसूली के नाम पर धमकी देने वाले तोमर बंधुओं के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है, जिससे करोड़ों रुपए के अवैध लेन-देन और ब्याज वसूली का नेटवर्क सामने आया है।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई:
15 जून 2025 को एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम ने थाना पुरानी बस्ती पुलिस के साथ मिलकर बंटी सहारे और जितेंद्र देवांगन उर्फ़ मोनू को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी तोमर बंधुओं – रोहित तोमर, वीरेन्द्र तोमर और दिव्यांश – के लिए ब्याज वसूली का काम करते थे।
मोबाइल ऐप से करते थे लेन-देन:
पूछताछ में बंटी सहारे ने बताया कि वह बीते दो साल से “विस्टों फाइनेंस” नाम के मोबाइल ग्रुप के जरिए ब्याज वसूली कर रहा था। इस ग्रुप से पूरा लेन-देन और रिकॉर्ड संभाला जाता था। ब्याज न देने वालों को आरोपी धमकी भी देते थे।
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज:
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 230/25 के तहत धारा 308(2), 111(1) IPC और छत्तीसगढ़ ऋणीयों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
बंटी सहारे पिता अशोक सहारे, उम्र 36 वर्ष, निवासी झंडा चौक शिवनगर चंगोरभाठा, थाना डी.डी. नगर, रायपुर।
जितेंद्र देवांगन उर्फ़ मोनू पिता बिसनाथ देवांगन, उम्र 24 वर्ष, निवासी शीतला पारा सिमगा, हाल निवास भगत सिंह चौक, थाना टिकरापारा, रायपुर।