अगर आप छत्तीसगढ़ में घर बनाने की योजना बना रहे हैं, तो आपके खर्चे बढ़ने वाले हैं। पिछले 11 दिनों में सीमेंट की कीमतें 50 रुपये तक बढ़ गई हैं। अब एक बोरी सीमेंट की कीमत 340-350 रुपये तक पहुंच गई है, जो जनवरी में सिर्फ 280-290 रुपये थी।
बरसात के बाद बढ़ती मांग और महंगाई का असर
बरसात के बाद लोग तेजी से घर बनाने का काम शुरू करते हैं, खासकर गांवों में। लेकिन अब सीमेंट की बढ़ी कीमतों की वजह से निर्माण पर बुरा असर पड़ सकता है। सप्लायर्स का कहना है कि ज्यादा कीमतों के कारण बड़ी मात्रा में स्टॉक रखना मुश्किल हो गया है।
सरकार का सीमेंट की कीमतों पर नियंत्रण नहीं
सीमेंट कंपनियों पर सरकार का सीधा नियंत्रण नहीं होता। कंपनियां लागत बढ़ने और मौसमी मांग का बहाना देकर दाम बढ़ा देती हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह दाम बढ़ोतरी आम जनता पर महंगाई की दोहरी मार है।
बढ़ती कीमतों का समाधान क्या है?
सीमेंट की बढ़ती कीमतों से बचने के लिए सरकार को इस पर नजर रखनी होगी और उचित कदम उठाने होंगे। वहीं, आम लोगों को निर्माण कार्य शुरू करने से पहले सही प्लानिंग और बजट बनाना चाहिए ताकि इस महंगाई का सामना किया जा सके।