राजस्थान: सिर्फ 23 साल की उम्र और अब तक कर चुकी है 25 शादियां! सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन यह कोई मजाक नहीं है। यह युवती कोई आम लड़की नहीं, बल्कि एक शातिर लुटेरी दुल्हन है जिसे बिना मेहनत अमीर बनने की सनक है।
कैसे करती थी लूट?
यह लड़की शादी का झांसा देकर लड़कों को फंसाती थी। फिर शादी के कुछ दिन बाद कैश, गहने और मोबाइल फोन लेकर फरार हो जाती थी। अब तक वह 25 युवकों को लूट चुकी है। आखिरकार पुलिस ने इस ‘दुल्हन’ को धर दबोचा है।
राजस्थान से भोपाल तक फैला जाल
राजस्थान की सवाई माधोपुर पुलिस ने इस युवती को भोपाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अनुराधा है और वह शिव नगर इलाके की रहने वाली है। पुलिस का कहना है कि अनुराधा एक ठगी करने वाले गिरोह का हिस्सा है, जो शादी के नाम पर लोगों को ठगता है।
शिकायत से खुला राज
पीड़ित विष्णु गुप्ता ने 3 मई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि शादी करवाने के नाम पर उनसे 2 लाख रुपये लिए गए, और शादी के एक हफ्ते बाद दुल्हन बनकर आई अनुराधा कैश और गहने लेकर भाग गई।
शादी की चाहत में बर्बाद हुए युवक
इस गिरोह का तरीका बहुत सोचा-समझा है। पहले युवक को लड़की की तस्वीर दिखाते हैं, फिर शादी का वादा करते हैं और 2-5 लाख रुपये तक वसूलते हैं। शादी होते ही ‘दुल्हन’ सामान लेकर गायब हो जाती है। युवक ना किसी को मुंह दिखा पाता है, ना ही अपने पैसे वापस पा पाता है।
ऐसे पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन
पुलिस ने चालाकी से एक जाल बिछाया। पुलिस टीम के एक सदस्य ने खुद को कुंवारा बताकर शादी की बात चलाई। अनुराधा का गिरोह फंस गया और उसे भोपाल से पकड़ लिया गया। अब आगे की जांच में गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है।