रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड)। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में गुरुवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बद्रीनाथ हाईवे पर घोलतीर के पास यात्रियों से भरी एक मिनी ट्रैवलर बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। हादसे में 11 लोग लापता हैं, जबकि एक महिला का शव बरामद कर लिया गया है।
🚌 बस में 18 लोग थे सवार
पुलिस के मुताबिक, बस में कुल 18 यात्री सवार थे, जो राजस्थान से तीर्थ यात्रा पर आए थे।
बस के अनियंत्रित होते ही वह लुढ़कने लगी, इस दौरान 6 से 7 लोग बाहर गिर गए, जिनमें 2 बच्चे भी थे। सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
🚨 तेज बहाव बनी बड़ी चुनौती
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस, SDRF और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई।
अलकनंदा नदी का बहाव तेज होने की वजह से बचाव अभियान में मुश्किलें आ रही हैं।
लापता लोगों की तलाश के लिए लगातार खोजबीन जारी है।