शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में कुछ चर्चित चेहरे मैथली ठाकुर (Maithali Thakur) जया किशोरी (Jaya Kishori) सहित नामी और युवा हस्तियों को राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार (National Creators Award) देकर सम्मानित किया।
मैथिली ठाकुर को पीएम मोदी ने दिया पुरस्कार (PM Modi gave award to Maithili Thakur)
भारत की लोकप्रिय युवा गायिका Maithili Thakur को सांस्कृतिक राजदूत वर्ष पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया । वहीं, Jaya Kishori को सामाजिक परिवर्तन के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का अवार्ड दिया गया।
शिक्षा श्रेणी में नमन देशमुख हुए सम्मानित Naman Deshmukh honored in education category)
PM Modi के द्वारा गेमिंग श्रेणी में निश्चय को सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर अवार्ड मिला। वहीं, फिटनेस क्रिएटर के रूप में अंकित बैयानपुरिया को पुरस्कार मिला। पीएम मोदी ने शिक्षा श्रेणी में नमन देशमुख को National Creators Award से सम्मानित किया।
पीएम मोदी युवा हस्तियों से क्या बोले( What did PM Modi say to young celebrities?)
इस खास मौके पर संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब वक्त बदलता है, नए युग की जब शुरुआत होती है तो उससे कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ना ये देश का दायित्व होता है।
देश आज अपने उस दायित्वों को भारत मंडपम में पूरा कर रहा है। पीएम ने कहा कि आप सभी वे लोग हैं जिन्होंने अपने लिए एक अलग जगह बनाई है और इसी वजह से आज आप भारत मंडपम में हैं। इसी जगह पर जी-20 का आयोजन हुआ था।