Bollywood एक्टर Vikrant Massey का एक विडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमे एक्टर कैब ड्राइवर से बहस करते दिख रहे हैं,आइए जाने क्या है वजह?
cab driver ने पोस्ट किया Vikrant Massey का विडियो।
एक cab driver ने 12th fail एक्टर Vikrant Massey का उनके साथ बहस करते हुए विडियो पोस्ट किया है जो खूब वायरल हो रहा है।
क्या है वायरल विडिओ मे।
विडिओ मे cab driver अपना नाम आशीष बताता हुआ कह रहा है की उसने पैसेंजर को उनके स्थान पर छोड़ दिया, लेकीन पैसेंजर उनका पैसा नहीं दे रहे हैं और फ़िर वो Vikrant Massey की ओर कैमरा घुमा देता है।
450 रुपए के लिए cab driver से भिड़े Vikrant Massey.
वायरल विडियो मे देखा जा सकता है की Vikrant Massey कह रहें हैं कि डेस्टिनेशन तक पहुंचने से पहले 450 रुपए बन रहे थे लेकिन अब ज्यादा हो गया ये तो गलत है। एक्टर का विडिओ खूब वायरल हो रहा है।