दुर्ग: भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। इस मामले में एक युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एडिशनल एसपी सुखनन्दन राठौर ने बताया कि यह घटना 25 अगस्त की है। पीड़िता की दोस्ती शंकर नगर छावनी के रहने वाले टिकेश कुमार साहू से थी। टिकेश ने इस दोस्ती का गलत फायदा उठाते हुए पीड़िता को फुसलाया और 25 अगस्त को आईटीआई मैदान छावनी के पास एक खंडहर में बुलाया, जहां उसके दो दोस्त धनेंद्र कुमार और परमेश्वर यादव भी मौजूद थे।
जैसे ही पीड़िता वहां पहुंची, टिकेश ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने घटना का वीडियो बनाकर पीड़िता को धमकाया और ब्लैकमेल किया, जिसके बाद उसके दोस्तों धनेंद्र और परमेश्वर ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया।