Agra Bike Molestation Case: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक लड़की से छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक एक स्कूटी सवार युवती के साथ बदसलूकी करते दिख रहे हैं। इस मामले में आगरा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी मोटर साइकिल भी बरामद कर ली है।
पुलिस के अनुसार, स्कूटी सवार युवती को परेशान करने वाले युवक, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है, अनावश्यक रूप से छींटाकशी कर रहे थे। वहीं, एक अन्य युवक, जो युवती का परिचित था, उसकी स्कूटी को धक्का देकर उसकी मदद कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर उनपर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।