केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) हालही में जब सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षकों से मिली तो उन्होंने उनकी परेशानी सुन तुरंत शिक्षा अधिकारी को फटकार लगाई जाने क्या है माजरा..
अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर है स्मृति ईरानी . शुक्रवार को जब एक कार्यक्रम में वह शामिल हुई,तो परेशान सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षकों के समूह ने उनसे संपर्क साधा, जिन्होंने वेतन संबंधी अपनी परेशानी बताई।
जिसके बाद तुरंत स्मृति ईरानी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को फोन घुमाया और सभी लंबित मामलों का तुरंत निपटारा करने को कहा. इसी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है।
Whatsapp Channel |
वायरल वीडियो देखने के बाद लोग स्मृति ईरानी की भारी प्रशंसा कर रहे हैं. वीडियो में स्मृति ईरानी उस अधिकारी से कहती दिख रही हैं, “आपके डेस्क पर जो भी लंबित मामले है, उन्हे आज ही निपटाएं.आपसे मैं विनम्र निवेदन कर रही हूं.
अमेठी है ये.. अमेठी में रहने वाला हर शख्स अपनी दिक्कतें सीधे उनके पास ही लेकर आता है. हर आम आदमी की यहां अपने सांसद तक पहुंच है.”
साथ ही वह कहती हैं, “थोड़ी-सी तो इंसानियत दिखाओ… अमेठी है यह, सभी नागरिक की यहां मुझ तक पहुंच है. आप एक सांसद को अगर 10 मिनट तक वेतन न देने की वजह समझाने में लगा रहे हैं, तो शिक्षकों से किस तरह का व्यवहार करते …?
कड़ाके की ठंड में एक 72 वर्षीय शिक्षक को अपने अधिकार के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है… ये बहुत गलत बात है. निवेदन है आपसे कि जल्दी से पेंडिंग फाइल निपटाइए.”
अंत में अधिकारी से स्मृति ईरानी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार यही चाहती है कि सभी शिक्षकों को उनका हक मिले, इस कारण उन्हें तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.