Vada Pav Girl Drove Ford Mustang: दिल्ली की मशहूर वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित को हाल ही में एक लग्जरी कार में बड़े अदब से सवारी करते हुए देखा गया…
Vada Pav Girl Drove Ford Mustang: सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल’ का नाम और उनके वीडियो सुर्खियों में छाए हुए हैं, दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में अपना फास्ट फूड स्टॉल लगाने वाली चंद्रिका दीक्षित रोजाना सैकड़ों वड़ा पाव बेच देती हैं.
Vada Pav Girl अपने खाने से ज्यादा,कुछ विवादों की वजह से चर्चा में बनी रहती है और अब तो वह एक लग्जरी कार की सैर करती दिखी है,जिसे देख हर कोई हैरान रह गया।
iPhone 15′ और 75 लाख की कार के साथ नजर आई vada Pav Girl
अपने इंस्टा हैंडल पर चंद्रिका दीक्षित ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह एक शानदार लक्जरी कार से उतरकर एक दुकान की ओर जाती दिख रही हैं और खुद को ‘iPhone 15’ गिफ्ट करती हैं, जो की उन्हें तोहफे में मिला है. रिपोर्ट्स की माने तो फोर्ड मस्टैंग की कीमत करीब 74.61 लाख रुपए है.