बॉलीवुड की चर्चित कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान की मां मेनका ईरानी का आज 26 जुलाई को निधन हो गया। 79 वर्ष की आयु में मेनका ईरानी ने अपनी अंतिम सांस ली। पिछले कुछ समय से वे बीमार चल रही थी और कुछ सर्जरी भी करवाई थीं। फराह खान और उनके भाई साजिद खान ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है। अंतिम संस्कार का कार्य परिजन और करीबी मित्रों की उपस्थिति में किया गया।
फराह खान ने हालही में कुछ दिन पहले हीअपनी मम्मी मेनका का बर्थडे सेलिब्रेट किया था।और दो फोटोज शेयर करते हुए एक इमोशनल कैप्शन लिखा था। जिसमे उन्होंने कहा था- हम सभी अपनी मां को ग्रांटेड लेते हैं. खासकर मैं. मैंने उन्हें हमेशा ग्रांटेड लिया। बीता महीना इस बात का सबूत है कि मैं अपनी मम्मी मेनका से कितना प्यार करती हूं।
आज भी इतनी सारी सर्जरी होने के बाद भी उनका ह्यूमर अभितक बना हुआ है। हैप्पी बर्थडे मां। आज का दिन काफी खुशहाली से भरा है, क्योंकि आप अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर वापस आ रही हैं। आपको देखने के लिए मैं बेहद बेताब हूं।आप बहुत ताकतवर हैं। और इस लड़ाई में मैं आपके साथ खड़ी हूं। आई लव यू।”