एक्ट्रेस shehnaaz gill अपनी लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर खूब सुर्खिया बटोर रही है एक्ट्रेस ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है।
एक्ट्रेस shehnaaz gill.
Bigg Boss 13 से चर्चा में आई और ‘साड्डा कुत्ता कुत्ता,त्वाडा कुत्ता टाॅमी…’ फेम Shahnaz Gill काफ़ी चर्चा में नहीं रहती है इन दिनों भी एक्ट्रेस अपनी नई फोटोशूट को लेकर सुर्ख़ियो मे बने हुए हैं।
shehnaaz gill की लेटेस्ट फोटोशूट।
Shahnaz Gill ने हाल में फोटोशूट करवाया है जिसका फोटो Shahnaz Gill ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसमे उन्होंने आसमानी रंग की आउटफिट में काफ़ी खूबसूरत लग रही है।
Whatsapp Channel |
shehnaaz gill फोटो को लेकर हुई ट्रोल।
आसमानी परी बन Shahnaz Gill तो लोगों के दिलो को धड़का रही है साथ हि Shahnaz Gill ने कुछ ऐसे पोज़ दे डाले की उनको ट्रोल होना पड़ रहा है और लोग कह रहे हैं,” पॉटी पोज़, अन्य ने लिखा है,”जल्दी जल्दी पॉटी कर लेती हूं ताकि कोई देख ना ले।”
shehnaaz gill वर्कफ्रंट।
Shahnaz Gill के काम की बात करें तो एक्ट्रेस ने सलमान ख़ान के साथ “किसी का भाई किसी का जान” के साथ bollywood डेब्यु किया है उसके बाद “थैंक्यू फॉर कमिंग” अभी एक्ट्रेस के पास कोई प्रोजेक्ट नहीं है।