सोशल मीडिया पर वीणा कलाकार श्रीवाणी (Veena artist Srivani) का एक वीडियो खूब धूम मचा रहा है,जिसमे वह वाद्य यंत्र पर Animal मूवी के फेमस गाने ‘जमाल कुडु’ की धुन बजाती हुई दिख रही है…
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म इन दिनों खूब चर्चा में हैं, एक तरफ जहां (Animal) फिल्म के कहानी को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ा हुआ है।
वहीं फिल्म का गाना ‘जमाल कुडु’ (Jamal Kudu) खूब हिट हो गया है. इंस्टाग्राम पर लोग इसमें भरभरकर रीलें बना रहें हैं
लेकिन इसी बीच जो ट्रेंड में है, वह है ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘Animal’ के गाने का वीणा कवर.जी हां
वीणा कलाकार श्रीवाणी (Veena artist Srivani) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह वाद्य यंत्र पर ‘जमाल कुडु’ की धुन बजाती दिख रही है।
वीडियो देख लोग भी मंत्रमुग्ध हो गए हैं,और कलाकार की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।