आज के समय में दिग्गज लोक गायिका Maithili Thakur किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, उनकी गायिकी ने सोशल मीडिया के जरिए देशभर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है,यही वजह है कि आज उन्हें अपने इस टैलेंट की वजह से प्रधानमंत्री के हाथो से National Creators Award मिला…
बिहार की रहने वाली मैथिली अपने छोटे भाइयों संग लोक गीत और भजन गाती है,अब आइए जानते है Maithili Thakur के बारे में..
Maithili Thakur का जन्म
25 जुलाई 2000 को बिहार के मधुबनी जिले के एक गांव बेनीपट्टी में Maithili Thakur का जन्म हुआ, बचपन से संगीत में उसकी काफी रुचि रही,यही कारण है कि महज 4 साल की उम्र में अपने संगीत का सफर शुरू कर दिया.
मैथिली ठाकुर का परिवार (Maithili Thakur’s family)
गायिका मैथिली के पिता एक संगीत टीचर है,और उनकी मां भारती रमेश ठाकुर गृहणी है,और उनके दोनो भाई ऋषभ और अयाची भी संगीत में उस्ताद हैं।
मैथिली ठाकुर की शिक्षा (education of Maithili Thakur)
अपने गांव में ही मैथिली की शुरुआती शिक्षा हुई, फिर कुछ वक्त बाद उनका पूरा परिवार दिल्ली आ गया,जहां के बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल से Maithili Thakur ने 12वी तक की पढ़ाई करी.
जिसके बाद दिल्ली की ही एक यूनिवर्सिटी आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज से Maithili ने अपनी बैचलर की डिग्री प्राप्त की..
मैथिली ठाकुर की संपत्ति (Property of Maithili Thakur)
साल 2018 में मैथिली ने अपना एक YouTube चैनल शुरू किया था जिसमे आज के समय में 4मिलियन से भी अधिक subscribers है..
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी संपत्ति करोड़ो में है,साथ ही वह कई ब्रांड इंडोर्समेंट भी करती है..