Met Gala 2024: न्यूयॉर्क शहर में बीते सोमावार रात 6 मई को में मेट गाला 2024 का शानदार आयोजन हुआ था। जहां दुनियाभर से कई खूबसूरत हसीनाएं शामिल हुई थीं। वहीं बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भारत को रिप्रजेंट किया। साथ ही नताशा पूनावाला, मोना पटेल, ईशा अंबानी भी नजर आईं। ‘लापता लेडीज’ की एक्ट्रेस नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) भी मेट गाला 2024 में देखी गई।
एक्ट्रेस Nitanshi Goel ने मेट गाला 2024 में दिखाया जलवा
दरअसल, लापता लेडीज’ में एक्ट्रेस नितांशी गोयल ‘ ने ‘फूल’ का किरदार निभाया था। उनको अपने इस किरदार से फैंस के बीच काफी प्रसिद्धि मिली। मेटा गाला इवेंट में एक्ट्रेस बिल्कुल सिंपल साड़ी पहने हुए फैशन का जलवा बिखेरती नजर आई। साथ ही एक्ट्रेस ने मैरून रंग का शॉल ओढ़े और माथे पर मैचिंग बिंदी लगाए बिल्कुल ‘लापता लेडीज’ की ‘फूल’ वाली अवतार में रही।
आमिर खान के प्रोडेक्शन टीम ने साझा की फोटो
बता दें कि, एक तरफ जहां बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट हाथों से कढ़ाई की हुई साड़ी पहने अपने फैशन का जलवा बिखेरती नजर आई।तो वहीं दूसरी तरफ, ‘लापता लेडीज’ की ‘फूल’ साधारण और सिंपल अवतार में रेड कार्पेट पर छा गई।
Whatsapp Channel |
आमिर खान के प्रोडेक्शन के द्वारा अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘लापता लेडीज’ की ‘फूल’ यानी Nitanshi Goel के मेट गाला रेड कार्पेट वाले लुक को शेयर किया ।
फैंस के आ रहे रिएक्शन
आमिर खान के प्रोडेक्शन टीम की ओर से फैंस को ये जानकारी दी गई कि एक्ट्रेस Met Gala 2024 का हिस्सा बनीं हुई हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की फोटो वायरल हो चुकी हैं। एक यूजर ने इसपर कमेंट कर लिखा कि, ”फूल’ अपनी इस सदाबहार शादी के जोड़े में खूब खिल रही हैं’।