Cgbse 2022 results:
(Cgbse) छत्तीसगढ़ बोर्ड की सभी परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है। अब सभी छात्रों को अपने रिजल्ट्स का बेसब्री से इंतजार है।
Cgbse results 2022 :
सीजी बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है,अब छात्रों को अपने रिजल्ट्स का बेसब्री से इंतजार है। जिसके लिए वे बोर्ड की ओर आस लगाए हुएं है, किंतु अभी तक cg board की और से कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है,हालांकि उम्मीद यह जताई जा रही है की मई तक परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है, जानकारी अनुसार उत्तर पुस्तिका की जांच शुरू की हो चुकी है।(cgbse2022 results) की 10वी और 12वी की परीक्षा का परिणाम मई माह के मध्य में जारी किया जा सकता है
Csbse results2022: मूल्यांकन कार्य लगभग संपन्न
उत्तर पुस्तिका की निष्पक्ष रूप से जांच की जा रही है, नंबर गिनने में किसी भी प्रकार की गलती न हो इसके लिए पुनः नंबर गिनने कहा गया है, 12वी बोर्ड मूल्यांकन सबसे पहले करने का प्रयास किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में बोर्ड की परीक्षाएं 30 मार्च को समाप्त हुई थी । जिसके बाद से अब सभी छात्रों को अपने रिजल्ट्स रिजल्ट्स का इंतजार है। शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे कॉपी ठीक से जांच ले, साथ ही उन्हें स्टेप मार्किंग के लिए भी निर्देशित किया गया है।
Cgbse results 2022:ऐसे चेक करें परिणाम
1.सबसे पहले cg board की आधिकारिक वेबसाइट results.cgbse.nic.in पर जाएं.
2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करिए
3: अब मांगी गई जानकारी एवं रोल नंबर भरकर सबमिट करें
4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
5: अब इसे चेक कर लें…