नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज ‘राणा नायडू 2’ इन दिनों काफी चर्चा में है। इस सीरीज में दग्गुबाती परिवार के दो सुपरस्टार – वेंकटेश दग्गुबाती और राणा दग्गुबाती लीड रोल में हैं। लेकिन इस बार एक और नाम लोगों का ध्यान खींच रहा है — तनुज विरवानी।
तनुज ने ‘राणा नायडू 2’ में चिराग ओबेरॉय का किरदार निभाया है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। अब हर कोई जानना चाहता है – आखिर ये तनुज विरवानी हैं कौन?
रति अग्निहोत्री के बेटे हैं तनुज विरवानी
तनुज विरवानी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री के बेटे हैं। उनका जन्म 29 नवंबर 1986 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता अनिल विरवानी एक बड़े बिजनेसमैन हैं।
दिल्ली से पढ़ाई करने के बाद तनुज ने एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला किया। उन्होंने बचपन से ही अभिनय में रुचि दिखाई और इसी जुनून को लेकर मुंबई पहुंचे।
फिल्मी करियर की शुरुआत
तनुज ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में फिल्म ‘लव यू सोनियो’ से की थी। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली।
इसके बाद उन्होंने सनी लियोनी के साथ फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ (2016) में काम किया। साल 2024 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘योद्धा’ में भी वह नजर आए, जिसमें लीड रोल में सिद्धार्थ मल्होत्रा थे।
तनुज की कुछ और फिल्में हैं –
पुरानी जींस (2014)
लेट्स मीट (2025)
OTT पर बनाई खास पहचान
हालांकि फिल्मों में तनुज को खास सफलता नहीं मिली, लेकिन OTT प्लेटफॉर्म ने उन्हें नई पहचान दी। वेब सीरीज ‘इनसाइड एज’ (Amazon Prime) में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया।
इसके अलावा वह इन वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं:
कार्टेल
मुर्शीद
तंदूर
मर्डर मेरी जान
कोड M
मसाबा मसाबा
रियलिटी शोज़ में भी दिखा चुके हैं दम
तनुज विरवानी सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि रियलिटी शोज़ में भी एक्टिव रहे हैं। उन्होंने MTV स्प्लिट्सविला सीजन 15 को होस्ट किया और बॉक्स क्रिकेट लीग (BCL) में भी भाग लिया।