बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन इन दिनों अपनी हिट फिल्म ‘रेड 2’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग के बाद अब अजय देवगन ने एक और बड़ी फिल्म से दर्शकों को चौंका दिया है।
अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ का हुआ ऐलान
क्राइम थ्रिलर से भरपूर सुपरहिट फ्रैंचाइजी ‘दृश्यम’ की तीसरी किस्त का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। इस फिल्म का निर्देशन करेंगे अभिषेक पाठक, जिन्होंने ‘दृश्यम 2’ के लिए भी दर्शकों से जबरदस्त तारीफें बटोरी थीं।
‘दृश्यम 3’ की रिलीज डेट
फिल्म ‘दृश्यम 3’ 2 अक्टूबर 2026 को गांधी जयंती के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह दिन छुट्टी का होगा, जिससे फिल्म को शानदार ओपनिंग मिलने की उम्मीद है।
एक बार फिर लौटेंगे विजय सलगांवकर
इस फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर विजय सलगांवकर के किरदार में नजर आएंगे, जिसने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है।
स्क्रिप्टिंग और शूटिंग अपडेट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर तेजी से काम हो रहा है और शूटिंग भी जल्द शुरू होने वाली है।