सूरजपुर। जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है। UPSC की तैयारी कर रहे होनहार छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र का शव उसके घर के कमरे में फंदे से लटका मिला, जिससे पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
क्या है मामला?
छात्र कुमदा कॉलोनी, बिश्रामपुर का रहने वाला था।
वह बिलासपुर में रहकर UPSC की तैयारी कर रहा था।
कुछ दिनों की छुट्टी पर वह घर आया हुआ था।
शुक्रवार को परिजनों ने उसे कमरे में फांसी पर लटका पाया।
पुलिस को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
अब तक क्या पता चला?
छात्र ने आत्महत्या क्यों की, इसका कारण अब तक सामने नहीं आया है। पुलिस जांच जारी है और छात्र के मोबाइल व कमरे की जांच की जा रही है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरा मोहल्ला मौन और स्तब्ध है।
