UPSC Results 2023: 12वें अटेम्प्ट के बाद भी नहीं मिली सफलता, सोशल मीडिया पर छलका दर्द…
   
 
UPSC Results 2023
Mkyadu
2 Min Read

देश की कठिन परीक्षाओं में से एक UPSC को माना जाता है। जिसका कल आयोग ने UPSC Results 2023 की घोसणा भी कर दी है। परीक्षा में कुछ को जहां सफलता मिली तो कुछ को निराशा हाथ लगी।

UPSC Results 2023: इस बार परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) टॉपर बने हैं। दूसरे पायदान पर अनिमेष प्रधान ने बाजी मारी हैं, जबकि तीसरा स्थान दोनुरु अनन्या रेड्डी के नाम रहा।

बतादें कि आयोग की इस बार की परीक्षा में 1016 उम्मीदवार ने सफलता पाई हैं। हालांकि, हजारों व लाखों की संख्या में ऐसे भी छात्र रहें जिनको असफलता मिली है। इसी बीच अब एक ऐसे ही एस्पिरेंट ने सोशल मीडिया के जरिए अपना दर्द बयां किया है।

Whatsapp Channel

एस्पिरेंट दे चुका है 12 अटेम्प्ट

सोशल मीडिया ट्विटर (एक्स) पर @kunalrv नाम के एक यूजर के द्वारा एक पोस्ट साझा किया गया है, जिसमे उन्होंने लिखा “12 अटेम्प्ट, 7 बार मेन एग्जाम और 5 बार इंटरव्यू। किंतु फिर से इस बार मेरा सेलेक्शन नहीं हो पाया। शायद जिंदगी का दूसरा नाम ही संघर्ष हैं।”

इस पोस्ट को देख अब कई नामी और दिग्गज आईएएस व आईपीएस अफसर कुणाल को ढाढंस बंधाते भी दिखे। साथ ही एसपीरेंट का हौसला भी बढ़ाया…

IAS मनुज जिंदल ने युवक के पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए लिखा कि आपके ऐसे जुनून को देखकर मैं कह सकता हूं, आपको लक्ष्य को पाने से कोई भी नहीं रोक सकता, बेस्ट ऑफ लक और यदि कोई भी जरूरत हो तो मुझे जरूर से बताएं।

वहीं, IAS अश्विनी शरण ने भी एस्पिरेंट का हौसला अफजाई किया, “कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी। More power to you, Kunal”

Recent posts