Taj Hotel car controversy: मुंबई: सोमवार को ताज होटल के बाहर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां एक ही नंबर प्लेट वाली दो कारें खड़ी पाई गईं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों कारों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
मुंबई पुलिस ने बताया कि असली कार मालिक ने शिकायत की थी कि उसने अपनी कार के नंबर वाली एक दूसरी कार ताज होटल के बाहर देखी। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
कैसे हुई घटना का खुलासा?
पुलिस जांच में सामने आया कि एक कार चालक ने कथित तौर पर चालान से बचने के लिए अपनी कार का नंबर बदलकर असली नंबर प्लेट का उपयोग किया था। असली कार मालिक ने जब अपनी गाड़ी के नंबर की दूसरी कार देखी, तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
दोनों कारें पुलिस स्टेशन में:
दोनों गाड़ियां फिलहाल कोलाबा पुलिस स्टेशन में हैं। पुलिस यह जांच कर रही है कि नकली नंबर प्लेट वाली कार वहां कैसे पहुंची और इसका असली मालिक कौन है।
वीडियो हुआ वायरल:
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों कारें ताज होटल के सामने खड़ी नजर आ रही हैं, जिनकी नंबर प्लेट MH01EE2388 है।
पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।