राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित श्री सांवलिया सेठ मंदिर में इस बार भंडार खुलते ही रिकॉर्ड तोड़ चढ़ावा सामने आया है। 14 मार्च को राजभोग आरती के बाद भंडार खोला गया, जिसमें अब तक दो चरणों की गिनती में 12.52 करोड़ रुपये गिने जा चुके हैं। तीसरे चरण की गिनती आज (मंगलवार) होगी।
गिनती का अब तक का आंकड़ा
पहला चरण: 7.55 करोड़ रुपये
दूसरा चरण: 4.97 करोड़ रुपये
अब तक कुल: 12.52 करोड़ रुपये
तीसरा चरण: आज होगा
सुरक्षा और निगरानी में हो रही गिनती
भंडार की गिनती CCTV निगरानी और कड़ी सुरक्षा में की जा रही है। 150 से ज्यादा लोग इस काम में लगे हैं, जिनमें 5 बैंक मैनेजर और उनका स्टाफ भी शामिल है। गिनती पूरी होते ही राशि बैंक में जमा की जा रही है।
सोना-चांदी और विदेशी मुद्रा की गिनती बाकी
दानपात्र में नकद राशि के अलावा सोना-चांदी, विदेशी मुद्रा और ऑनलाइन दान की गिनती अभी बाकी है। मंदिर प्रशासन के मुताबिक, रोजाना करीब 1 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
पिछले भंडार में 35 करोड़ का रिकॉर्ड
पिछली बार दिसंबर में खोले गए भंडार में 35 करोड़ रुपये, 2.5 किलो सोना और सवा क्विंटल से ज्यादा चांदी मिली थी, जो अब तक का सबसे बड़ा चढ़ावा था।
इस बार भी गिनती 5-6 चरणों में पूरी होगी। आगे के आंकड़ों का सभी को इंतजार है।