Preity Zinta emotional: IPL 2025 का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। इस बार ट्रॉफी की जंग रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स के बीच थी। दोनों ही टीमें अब तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई थीं। लेकिन इस बार RCB ने इतिहास रचते हुए पहली बार IPL ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
हार के बाद इमोशनल दिखीं प्रीति जिंटा( Preity Zinta emotional)
पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा अपनी टीम की हार के बाद काफी भावुक नजर आईं। मैच खत्म होते ही वे स्टैंड से उतरकर मैदान में पहुंचीं और खिलाड़ियों को दिलासा देती दिखीं। उनकी आंखों में आंसू थे, लेकिन उन्होंने टीम का हौसला नहीं टूटने दिया। प्रीति पिछले 18 सालों से इस जीत की राह देख रही हैं। साल 2014 में भी उनकी टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन जीत नहीं पाई थी।
सोशल मीडिया पर मिला प्यार
प्रीति जिंटा के जज्बे और सपोर्ट को सोशल मीडिया पर फैंस ने सराहा। कई यूजर्स ने उन्हें ‘बेस्ट टीम ओनर’ बताया और कहा कि वे हर मुश्किल वक्त में अपनी टीम के साथ खड़ी रहीं। हार के बावजूद उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें अगले सीजन के लिए प्रेरित किया।
फाइनल मुकाबला रहा बेहद रोमांचक
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस फाइनल में RCB के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स ने भी दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन आखिरी गेंद पर मुकाबला हार गई। मैच आखिरी ओवर तक खिंचा और दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक रहा।