मुंबई। काजोल की हॉरर-मायथोलॉजिकल फिल्म ‘मां’ ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कोई खास कमाल नहीं दिखाया है। दर्शकों और क्रिटिक्स से फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। दूसरी तरफ, आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ लगातार शानदार कमाई कर रही है और अब 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है।
‘मां’ की 2 दिन की कमाई सिर्फ 10.83 करोड़
काजोल की ‘मां’ ने शुक्रवार को 4.65 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। शनिवार को वीकेंड का फायदा मिला और फिल्म ने 6.18 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।
अब तक फिल्म की कुल कमाई 10.83 करोड़ रुपये हो चुकी है। हालांकि, रविवार को इसमें थोड़ी बढ़त की उम्मीद है।
‘शैतान यूनिवर्स’ का हिस्सा है ‘मां’
फिल्म ‘मां’ को विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है और यह अजय देवगन के ‘शैतान यूनिवर्स’ का हिस्सा है। कहानी एक मां की है जो अपनी बेटी को बुरी ताकतों से बचाने के लिए किसी भी हद तक जाती है।
फिल्म में काजोल के साथ इंद्रनील सेनगुप्ता, रोनित रॉय और खीरिन शर्मा अहम भूमिकाओं में हैं।
‘सितारे जमीन पर’ की कमाई 109.55 करोड़ पहुंची
आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के 9वें दिन फिल्म ने 13.63 करोड़ रुपये की कमाई की है।
इस तरह भारत में इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 109.55 करोड़ रुपये पहुंच गया है। यह आमिर की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
फिल्म में पहली बार आमिर और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी नजर आ रही है।
‘कन्नप्पा’ को लगा झटका, कम हुई कमाई
‘मां’ के साथ रिलीज हुई एक और बड़ी फिल्म ‘कन्नप्पा’ है, जिसमें अक्षय कुमार, मोहनलाल और प्रभास जैसे सुपरस्टार्स हैं।
पहले दिन इसने 9.35 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई घटकर 7 करोड़ रुपये रह गई। अब तक कुल मिलाकर फिल्म ने 16.35 करोड़ रुपये की कमाई की है।