साऊथ और बॉलीवुड कनेक्शन हमेशा से ही आपस में एक अच्छा तालमेल रहा है। बहुत से स्टार्स ने साउथ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में आकर अपने कदम जमाए है। 33 साल बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की जोड़ी सिनेमा जगत में एक साथ पर्दे पर दिखाई देंगी।
क्या कमाल करेगी अमिताभ और रजनीकांत की जोड़ी(What wonders will the pairing of Amitabh and Rajinikanth do?)
Thalvaivar 170: जब सिनेमा जगत की दो दिग्गज एक साथ किसी फ़िल्म में काम करते दिखाई देंगे तो बेशक फ़िल्म कमाल की होगी ही फिल्म कमाल की होने पर फैंस उन्हे ब्लॉकबस्टर भी बना देती है देखते है दो दिग्गज की आगामी फिल्म दर्शकों के लिए सिनेमा मे क्या कुछ नया लेके आयेगी।
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत(South superstar Rajinikanth)
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत जिन्हें तमिलनाडु में भगवान के समान पूजा जाता है। दिग्गज़ अभिनेता रजनीकान्त जो अभी अभी अपनी फ़िल्म ‘ जेलर’ के लिए सुर्खियों में रहें थे। उनके कमाल के अदाकारी ने ही उनको साऊथ का सुपरस्टार और तमिलनाडु का भगवान बनाया है। अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आपने और अमिताभ बच्चन कि अगामी फ़िल्म thailavar 170 की जानकारी दी है।
महानायक अमिताभ बच्चन(megastar amitabh bachchan)
सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन हमेशा सुर्खियों मे बने रहते है। अपने सोशल मीडिया के माध्यम से बिग बी अपने फैंस को हंसाते गुदगुदाते रहते है। रजनीकांत के पोस्ट से अमिताभ बच्चन के फैंस एक बार फिर से सिनेमा स्क्रीन मे उनका इंतिजर करते दिखाई देंगे।
33 साल पहले दोनों फिल्मी कलाकारों ने एक साथ फ़िल्म “हम” मे काम किया था। 1991 मे रिलीज़ हुई फ़िल्म मुकुल एस. आनंद की दर्शकों को काफ़ी पसंद आई थी।
सुपरस्टार ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि
33 साल बाद, मै अपने मेंटर श्री अमिताभ बच्चन के साथ अगामी फ़िल्म “Thalaivar 170” मे काम कर रहा हूं। इस फिल्म का निर्देशन टिजे ग्नानवेल करेगें। मेरा दिल खुशी से धड़क रहा है।