Jharkhand Election: बुधवार को राज्य के 15 जिलों में 43 विधानसभा सीटों के लिए पहला चरण का चुनाव शांति से पूरा हो गया। इस बार झारखंड में 66.51% मतदाताओं ने वोट डाला, जो पिछले चुनाव के मुकाबले 1.21% ज्यादा है। लेकिन इस बार भी चुनाव का कोई स्पष्ट नतीजा सामने नहीं आ रहा है। शहरी क्षेत्रों में वोटिंग कम हुई, जबकि कुछ हॉट सीटों पर भारी वोटिंग देखने को मिली, जिसने राजनीतिक पार्टियों की चिंता बढ़ा दी है। खरसावां में सबसे ज्यादा 79.11% मतदान हुआ।
रांची में सबसे कम वोटिंग:
रांची विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 52.27% मतदान हुआ, यानी आधे लोग घरों से नहीं निकले। जमशेदपुर पूर्वी में 56.99% और जमशेदपुर पश्चिम में 56.53% वोटिंग हुई। हालांकि, कोल्हान क्षेत्र की कुछ सीटों पर अच्छी वोटिंग रही।
ग्रामीण क्षेत्रों में भारी मतदान:
Jharkhand Election: कोल्हान की हॉट सीट सरायकेला पर 72.35% वोटिंग हुई, जहां चंपाई सोरेन और झामुमो के गणेश महाली के बीच मुकाबला है। पोटका में 73.30% और लोहरदगा में 73.32% वोटिंग दर्ज की गई। इन इलाकों के ग्रामीण मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर मतदान किया।
भारी वोटिंग से रुझान का अंदाजा मुश्किल:
वोटिंग पैटर्न से यह समझना मुश्किल हो रहा है कि मतदाता किसकी तरफ हैं। जगरनाथपुर में 69.84%, बहरागोड़ा में 78.20% और अन्य ग्रामीण सीटों जैसे बिशुनपुर, चाईबासा, घाटशिला, ईचागढ़, मांडर में भी अच्छा मतदान हुआ, जो शहरों की तुलना में अधिक है।