Nayanthara Upset: साउथ की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा ने जवान फिल्म से किंग खान शाहरुख खान के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया,फिल्म भी काफी हिट साबित हुई है.लेकिन अब खबर है कि नयनतारा बॉलीवुड में काम नहीं करेंगी।
Nayanthara Upset With Atlee Kumar: रोमांस किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा गदर काट रही है. फिल्म को दर्शकों के ढेर सारे प्यार के साथ खूब कमाई भी हो रही है।
13 दिन में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 900 करोड़ तक की बंपर कमाई कर ली है.साउथ की फेमस अभिनेत्री नयनतारा शाहरुख के साथ लीड में रोल में दिखी,किंतु वह अपने इस बॉलीवुड डेब्यू से उतनी खुश नहीं है और अब वह बॉलीवुड की फिल्मों में काम नहीं करना चाहती।
Whatsapp Channel |
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री बॉलीवुड फिल्म में काम करने के मूड में नहीं हैं. वह जवान फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार से थोड़ी खफा हैं क्योंकि फिल्म में उनके रोल में कटौती हुई है.वही दीपिका पादुकोण के किरदार को बढ़ाया गया और नयनतारा के किरदार को थोड़ा साइडलाइन कर दिया गया.
फिल्म में दीपिका पादुकोण का नहीं था कैमियो
पिछले कई फिल्मों में दीपिका और शाहरुख खान साथ काम कर चुके हैं. जवान फिल्म में भी दीपिका के कैमियो में इजाफा किया गया। रिपोर्ट मुताबिक सोर्स ने कहा की- फिल्म में दीपिका का कैमियो नहीं था,पूरी फिल्म तो शाहरुख-दीपिका की ही लग रही थी।
ऐसे में नयनतारा भी साउथ की जानी मानी अभिनेत्री है. तो जवान में जिस तरह से उनके किरदार में छेड़खानी की गई, उससे वह खुश नहीं थीं.यही करना है की वह बॉलीवुड प्रोजेक्ट में नहीं दिखेंगी,फिलहाल अभी तो नहीं।
एक्ट्रेस को जवान फिल्म के लिए हुए प्रमोशनल इवेंट्स में भी नहीं देखा गया, फिल्म के सक्सेस के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी नयनतारा नही पहुंची, इवेंट में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति, रिद्धि डोगरा, सान्या मल्होत्रा,एटली शामिल हुए थे.
हालांकि सोर्स के मुताबिक अपने खराब प्रमोशनल एक्सपीरियंस के चलते नयनतारा फिल्म प्रमोशन में भाग नहीं लेती.अभिनेत्री नो प्रमोशन पॉलिसी में विश्वास करती हैं. क्योंकि वह मानती है कि उनका काम सिर्फ एक्टिंग करना है ना कि प्रमोशनल जैसी एक्टिविटी का हिस्सा बनना.