छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नहर में युवक की तैरती हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने जब शव देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
मृतक की पहचान हुई
पुलिस ने मृतक की पहचान जय कुमार गोंड (निवासी: वार्ड क्रमांक 19, राहौद) के रूप में की है। परिवार के मुताबिक, जय कुमार पिछले दिन घर से बाहर निकले थे, जिसके बाद वह लापता हो गए थे।
हत्या या आत्महत्या?
पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है कि यह मौत हत्या का मामला है या आत्महत्या। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है और परिवार से भी पूछताछ कर रही है।
स्थानीय लोगों में दहशत
इस घटना से इलाके के लोग स्तब्ध हैं। नहर में लाश मिलने के बाद से क्षेत्र में भय का माहौल है। लोग इस घटना की सच्चाई जानने के लिए पुलिस की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।