बेंगलुरु: IPL 2025 के क्वालीफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के बाद RCB फैन्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी बीच एक दिलचस्प मांग ने सबका ध्यान खींचा है।
RCB की जीत पर छुट्टी चाहिए!
बेलगावी जिले के एक जबरदस्त प्रशंसक शिवानंद मल्लनवर ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को एक भावुक पत्र लिखा है। उन्होंने आग्रह किया है कि अगर RCB पहली बार IPL ट्रॉफी जीतती है, तो उस दिन को राजकीय अवकाश घोषित किया जाए।
पत्र में क्या लिखा गया है?
फैन ने मांग की है कि RCB की जीत के दिन को “RCB प्रशंसकों का महोत्सव” घोषित किया जाए, जो कि कर्नाटक राज्योत्सव की तरह ही भव्य हो। इसके साथ ही उन्होंने हर साल इस दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने और सभी जिलों में उत्सव मनाने की अनुमति देने की भी अपील की।
RCB ने ऐसे जीता मुकाबला
PBKS ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 101 रन बनाए।
पावरप्ले में ही स्कोर था 48/4, और पूरी टीम 14.1 ओवर में ढेर हो गई।
जवाब में RCB ने 10 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
फिलिप सॉल्ट ने शानदार 56 रन नाबाद की पारी खेली।