CM भगवंत मान से क्यों परेशान हुए Sidhu Moosewala के पिता Balkaur Singh,कहा - थोड़ा तरस तो.. - News4u36
   
 
Balkaur Singh

CM भगवंत मान से क्यों परेशान हुए Sidhu Moosewala के पिता Balkaur Singh,कहा – थोड़ा तरस तो..

सोशल मीडिया पर एक ओर जहां सभी यूजर्स, सिंगर Sidhu Moosewala के छोटा भाई आने की खुशी में डूबा हुआ है,इसी बीच सिंगर के पिता Balkaur Singh का एक वीडियो सामने है,जिसमे वे पंजाब के CM भगवंत मान पर नाराजगी जता रहे हैं..आइए जानते है क्या है मामला….

सिद्धू के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) ने खुद ये खुशखबरी शेयर की थी की उनके घर नन्हा मेहमान आ गया है। लेकिन अब इस नन्हें मेहमान से जुड़ा एक विवाद शुरू हो गया है। सिंगर के पिता की माने तो उन्हें अब परेशान किया जा रहा है।

Sidhu के पिता ने CM भगवंत मान पर जताई नाराजगी (Sidhu’s father expressed his displeasure on CM Bhagwant Mann)

इंस्टा पर एक वीडियो शेयर करते हुए Balkaur Singh ने अपनी परेशानी बताई है। उन्होंने कहा है कि प्रशासन की ओर से उन पर ये साबित करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है कि बच्चा लीगल है की नही।उनसे डॉक्यूमेंट्स की मांग की जा रही हैं।

इन्ही सब बातों पर अब बलकौर सिंह ने सीएम भगवंत मान पर कड़ी नाराजगी जताई है। Balkaur Singh ने टूक जवाब देते हुए कहा है कि भगवंत मान थोड़ा सा रहम कर लो, थोड़ा सा तरस खा लो, ट्रीटमेंट को कम से कम पूरा तो होने दो।

उन्होंने ये तक कह दिया कि यदि इतनी ही जल्दबाजी है तो फिर उनके खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल में भेज दे। लेकिन फिर भी वे बेल से बाहर आ ही जाएंगे क्योंकि उनके पास सारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स मौजूद हैं।

ये विवाद अब काफी ज्यादा तूल इस वजह से भी पकड़ रहा है क्योंकि कांग्रेस ने भी सीएम भगवंत मान की इस मामले पर आलोचना की है। और इस घटना को बेशर्मी बताया है।

बता दें कि Sidhu Moosewala हत्याकांड में एक विवादित पहलू ये भी रहा था कि मान सरकार द्वारा कुछ दिनों पहले ही सिंगर की सुरक्षा हटा दी गई थी। जबकि इंटेल की ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि उन्हें जान का खतरा है,इसी कारण से जब ये वारदात हुआ तो परिवार के साथ सारे विपक्ष की पार्टियों ने आम आदमी पार्टी सरकार पर जमकर हल्ला बोला था।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें