Indian cricketer:गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उनके पूरे T20 करियर में जितने छक्के पड़े हैं, उससे ज्यादा तो सिक्स हर्षल पटेल ने इसी साल में ही खा लिए - News4u36
   
 

Indian cricketer:गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उनके पूरे T20 करियर में जितने छक्के पड़े हैं, उससे ज्यादा तो सिक्स हर्षल पटेल ने इसी साल में ही खा लिए

गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर उनके पूरे T20I करियर में जितने छक्के पड़े हैं, उससे ज्यादा तो सिक्स हर्षल पटेल ने इसी साल में ही खा लिए
Bumrah and Harshal patel Indian cricketer

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज बूम बूम बुमराह को जीतने छक्के उनके पूरे T20I करियर मे पड़े हैं। उतना सिक्स गेंदबाज हर्षल पटेल ने तो इसी वर्ष खा लिए। ये दोनो ही गेंदबाज डेथ ओवरों में बॉलिंग करते हैं।

टीम इंडिया की गेंदबाजी एशिया कप के समय से कुछ फीकी सी लग रही, कुछ ऐसा ही हाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले ही मुकाबले में देखने को मिला, जहां पर डेथ ओवर्स में गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं । हर्षल पटेल को भारतीय टीम के लिए एक नया डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट समझा जा रहा था, किंतु हर्षल ने अपने कमबैक मैच में ही खराब प्रदर्शन किया।

चोट से उबरने के बाद हर्षल पटेल ने पहला इंटरनेशनल मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। जिसमे उन्होंने 49 रन लुटा दिए। हर्षल ने 16वां और 18वां ओवर डाला था, जहां वे काफी महंगे साबित हुए। साथ ही इतना ही नही,हर्षल पटेल ने इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जितने छक्के खा लिए हैं। उतने तो जसप्रीत बुमराह ने अपने पूरे T20I करियर में खाए हैं। इस बात से यह पता चलता है कि भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह का क्या स्थान और डेथ ओवर्स में  इनकी क्या भूमिका है।

जसप्रीत बुमराह को डेथ ओवर्स का स्पेशलिस्ट माना जाता हैं,वे भारत के सबसे सफल टी20 गेंदबाजों में शामिल हैं। ऐसे में अभी से ही हर्षल पटेल को डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट कहना बड़ी जल्दबाजी होगी, क्योंकि वे इस साल 28 छक्के खा चुके हैं, जबकि बुमराह को तो इतने छक्के उनके पूरे टी20करियर में पड़े हैं, उन्होंने अब तक 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है, जबकि हर्षल नेइस साल कुल 16 मैच खेले हैं।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें