दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर उस समय हमला हुआ जब वे साइबर क्राइम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी करने पहुंचे थे। यह घटना दिल्ली के बिजवासन इलाके में हुई।
ED की टीम PPPYL साइबर ऐप धोखाधड़ी मामले की जांच के लिए वहां पहुंची थी, जब आरोपियों, जिनमें अशोक शर्मा और उनके भाई शामिल हैं, ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में ED के एक अधिकारी घायल हो गए।
दिल्ली पुलिस को सूचना मिलते ही एफआईआर दर्ज कर दी गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। स्थिति अब नियंत्रण में है और पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।