दंतेवाड़ा: जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र में जादू-टोने के शक में एक बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। यह घटना 14 मई की रात मारजूम गांव के जंगलपारा इलाके में हुई। बुजुर्ग हिड़मा पोड़ियामी अपने घर के आंगन में सो रहे थे, तभी गांव के ही दो युवक, गुड्डी मुचाकी और नंदू मुचाकी, वहां पहुंचे और कुल्हाड़ी से उन पर हमला कर दिया। हमले में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हिड़मा के बेटे बोड्डा पोड़ियामी ने अगले दिन थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि आरोपी पहले भी उसके पिता से जादू-टोने को लेकर झगड़ते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।