रायपुर। हर सप्ताह गुरुवार को होने वाला मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जनदर्शन इस गुरूवार 5 सितंबर को अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया है।
शिक्षक दिवस पर CM साय ने दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर सभी शिक्षकों और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हम शिक्षक दिवस पूर्व राष्ट्रपति और भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के रूप में मनाते हैं। डॉ. राधाकृष्णन एक महान दार्शनिक और शिक्षक थे, जिन्होंने देश में शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की शक्ति रखते हैं। वे विद्यार्थियों के जीवन में अच्छे नैतिक मूल्य डालकर उन्हें बेहतर नागरिक बनने में मदद करते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि शिक्षक, डॉ. राधाकृष्णन के आदर्शों का पालन करते हुए, समाज और देश को सही दिशा में ले जाने का काम जारी रखेंगे।