CBSE Board Exams 2024: पिछले दिनों ही CBSE के द्वारा LOC फॉर्म जारी किया गया था, जिसे भरना सभी विद्यार्थीयो के अनिवार्य था। अब CBSE ने फार्म फील करने की अंतिम तिथि को बढ़ाते हुए नई तिथि जारी की।
CBSE के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है, जहां CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने CBSE Board Exams 2024 के लिए लिस्ट ऑफ कैंडिडेट (LOC)फॉर्म भरने की तिथि को आगे बढ़ाया है।
Whatsapp Channel |
अब 28 सितंबर, 2023 तक, कक्षा 10, 12 के विद्यार्थी एलओसी भर सकते है। जो भी उम्मीदवार है वे CBSE के आधिकारिक वेबसाइट – cbse.gov.in पर इसकी आधिकारिक सूचना देख पाएंगे।
पहले अंतिम तिथि 18 सितंबर थी
ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, LOC भरने की अंतिम तिथि विलंब शुल्क के साथ 29 सितंबर से 5 अक्तूबर, 2023 तक होगी। पहले एलओसी भरने की आखिरी तारीख बिना कोई विलंब शुल्क के 18 सितंबर 2023 तक, वहीं विलंब शुल्क के साथ 19 सितंबर, 2023 तक थी।
ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध ई-परीक्षा लिंक के माध्यम से स्कूल विवरण जमा कर सकेंगे। भविष्य में विद्यार्थियों को कोई परेशानी न आए,इसलिए छात्रों का सही डेटा स्कूलों को भरना होगा।