Ansha mohan social media viral video |
ये वीडियो काफी वायरल गया और इस डार्क स्किन कलर वाली लड़की की सादगी भरे अंदाज पर लोग दिल हार बैठे, हर कोई व्यक्ति उसे असल में ही कोई फूल बेचने वाली समझने लगे. जिसकी वजह से सभी लोगों ने वीडियोज को जमकर शेयर किया.
अब जब की वीडियो अधिक वायरल गया तब जाके लड़की की असल ‘सच्चाई’ सामने आई है. वीडियो में दिख रहीं लड़की कोई फूल बेचने वाली नहीं है, बल्कि यह एक इंस्टाग्राम इंफ्ल्यूएंसर है.
Whatsapp Channel |
जिसे सब सड़क किनारे फूल बेचने वाली गरीब लड़की समझ रहे थे, वो असल में एक मॉडल है. आप भी ये वायरल वीडियोज देखिए…
इसका नाम अंशा मोहन (Ansha Mohan) है. जैसे ही लोगो को इसके बारे में पता चला तो सभी ने अंशा को खूब फटकार लगाई, लोगों ने कहा कि अंशा ने केवल फेमस होने के लिए चेहरे का कलर डार्क करवाया.
सिर्फ लाइक्स पाने के चक्कर में ये लोग गरीबी और स्किन कलर का मजाक उड़ाते हैं, लाइक्स पाने के लिए और भी कई तरीके हो सकते हैं. लेकिन किसी की गरीबी और उसके रंग रूप का ऐसे मजाक नहीं बनाना था.
सभी सोशल मीडिया यूजर ने यह भी कहा कि गरीब जैसे दिखने के लिए अपना शरीर का कलर डार्क करने वाले इन इंफ्ल्यूएंसर्स को सड़क किनारे फूल बेचने वाली उन गरीब महिलाओं का असली संघर्ष नहीं पता है.
अंशा का ये तरीका किसी को भी अच्छा नहीं लगा. सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म चाहे वो ट्विटर हो या इंस्टा लोग अंशा की खिंचाई कर रहे हैं.
बतादें की अंशा मोहन एक इंस्टाग्राम इंफ्ल्यूएंसर हैं. जिनके इंस्टा पर 3 लाख से भी अधिक फॉलोवर्स हैं.