खूबसूरत दिखने की चाहत ने मॉडल Christina Ashten की ले ली जान, Kim Kardashian की तरह दिखने की थी ख्वाहिश - News4u36
   
 

खूबसूरत दिखने की चाहत ने मॉडल Christina Ashten की ले ली जान, Kim Kardashian की तरह दिखने की थी ख्वाहिश

20230428 135354

Kim Kardashian Lookalike Christina Ashten:  किम कार्दशियन की तरह दिखने वाली 34 साल की मॉडल क्रिस्टीना एश्टन का निधन हो गया है. किम कार्दशियन हॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस हैं.

 लोगो में उनके प्रति दीवानगी इस कदर थी की. कई लोग उनके जैसा दिखने की कोशिश करते हैं. कुछ ऐसी ही ख्वाहिश मॉडल क्रिस्टीना की भी थी. 

अपनी इसी ख्वाहिश की वजह से क्रिस्टीना ने कई प्लास्टिक सर्जरी करवाकर किम के जैसा ही परफेक्ट फिगर और फेस शेप बनाया था. सर्जरी ने उसे एकदम किम की तरह उसकी हमशक्ल बना दिया, जिसके चलते उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग बन गई. 

प्लास्टिक सर्जरी के बाद से ही उनको एक अलग पहचान मिलने लगी थी,किंतु इसी बीच उनसे जुड़ी एक दुखद खबर आई है,की महज 34 साल की उम्र में इस पॉपुलर मॉडल क्रिस्टन का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है.

मॉडल की फैमिली ने दी जानकारी

मॉडल की फैमिली ने बताया, ‘सुबह करीब 4:31 बजे 20 अप्रैल के दिन, हमारे परिवार के एक सदस्य ने हमे फोन लगाया था, वह तेज तेज चिल्लाते हुए काफी रो रहा था…. उसने बताया कि एश्टन क्रिस्टल मर रही है… उस फोन कॉल ने हमारी लाइफ तहस नहस कर दी.

किम की तरह दिखना चाहती थी मॉडल 

किम कार्दशियन के जैसे दिखने के लिए क्रिस्टन ने करीब 11.12 करोड़ रुपये खर्च कर कॉस्मेटिक सर्जरी कराई थी.

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें