Grammy awards 2024 भारतीय संगीतकारों के लिए बहुत ही खास रहा गायक Shankar Mahadevan और मशहूर तबला वादक Zakir hussain जी को Grammy Awards से सम्मानित किया गया।
लॉस एंजिल्स में हुआ grammy awards 2024 का आयोजन।
grammy awards 2024 का आयोजन इस बार लॉस एंजिल्स के क्रीप्टो.काॅम एरिना में रविवार को किया गया, grammy Awards संगीत के कलाकारों के लिए उच्च दर्जा रखता है जो सांगीतिक कलाकारों को सम्मानित करती है।
Shankar Mahadevan and Zakir Hussain को मिला Grammy Awards.
भारतीय संगीत कलाकारों का Grammy Awards में दबदबा रहा Shankar Mahadevan and Zakir Hussain को grammy award से सम्मानित किया गया। “शक्ति के एल्बम दिस मोमेंट” ने इस साल बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक का खिताब अपने नाम किया जो Shankar Mahadevan और Zakir hussain का ही बैंड ग्रुप है।
Whatsapp Channel |
Grammy Awards विजेता रिकी केज ने की तारीफ़।
रिकी केज ने बधाई देते हुए कहा है,”शक्ति ने ग्रैमी जिता है!! इस एल्बम के जरिए 4 शानदार भारतीय संगीतकारों ने ग्रैमी अवार्ड जीते!! कमाल कर दिया। भारत हर क्षेत्र में चमक रहा है।
शंकर महादेवन, सेल्वागणेश विनायकराम, गणेश राजगोपालन, उस्ताद जाकिर हुसैन। उस्ताद जाकिर हुसैन ने जबरदस्त बासुरी वादक राकेश चौरसिया के साथ दुसरा ग्रैमी जीता।शानदार!!! भारत ने ग्रैमी अवार्ड जीता।”