Was Yuzvendra Chahal Drunk?: युजवेंद्र चहल थे नशे में धुत?वायरल वीडियो देख लोग हुए हैरान...
   
 
Mkyadu
2 Min Read
Was Yuzvendra Chahal Drunk

Was Yuzvendra Chahal Drunk? इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के जन्मदिन के मौके पर एक पार्टी रखी गई थी, जिसमे उनके कई साथी खिलाड़ी भी शामिल हुए.

 अब सोशल मीडिया पर उसी पार्टी के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमे युजवेंद्र चहल नशे में धुत लग रहे हैं(Was Yuzvendra Chahal Drunk?).यहां तक कि क्रिकेटर को एक व्यक्ति कंधे का सहारा देते हुए कार में बिठाने भी आया था.

Whatsapp Channel

Ipl 2023 में युजवेंद्र राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे हैं.ipl में उनकी टीम का प्रदर्शन अब तक अच्छा रहा है. युजवेंद्र चहल भी अच्छे लय में नजर आ रहे हैं.

 रोहित शर्मा का (30 अप्रैल) को जन्मदिन है.इसके लिए उन्होंने बर्थडे पार्टी रखी थी. उसी पार्टी से चहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है, वीडियो देखने से लग रहा है कि Yuzvendra Chahal नशे में धुत हैं.

MI vs RR का मुकाबला 30 अप्रैल को

बतादें (30 अप्रैल) को RR vs MI के बीच खेला जाएगा, वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे दोनो टीमें भिड़ती नजर आएंगी. पॉइंट्स टेबल में RR की टीम 8 में से 5 मैच जीत के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है.

यहां देखें Yuzvendra का video

आराम से चहल भाई , टीम को आपकी जरूरत है !!#yuzvendrachahal pic.twitter.com/3vf6hEGRmv

— Hasna Zaroori Hai 🇮🇳 (@HasnaZarooriHai) April 29, 2023

Recent posts