Virat Kohli’s reaction on Bengaluru accident: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की, लेकिन यह खुशी एक दर्दनाक हादसे में बदल गई। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास जश्न के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई और 33 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस हादसे पर विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स ने गहरा शोक जताया। वहीं, कर्नाटक सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है।
🏏 RCB की ऐतिहासिक जीत, लेकिन जश्न में छाया मातम
आरसीबी ने मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर 18 साल के इंतजार को खत्म किया। यह जीत बेंगलुरु में जबरदस्त जश्न का कारण बनी। लेकिन बुधवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास फैंस की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई।
😢 विराट कोहली ने जताया दुख – “पूरी तरह से टूट गया हूं” (Virat Kohli’s reaction on Bengaluru accident)
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर RCB के आधिकारिक बयान को रीपोस्ट करते हुए लिखा,
“शब्द नहीं हैं… पूरी तरह से टूट गया हूं।”
RCB के बयान में कहा गया कि,
“हमें इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही अपने कार्यक्रम में बदलाव किया और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन किया।”
💔 सचिन तेंदुलकर और डिविलियर्स भी हुए भावुक
सचिन तेंदुलकर ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा,
“बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में जो हुआ, वह बेहद दुखद है। मेरा दिल हर एक प्रभावित परिवार के साथ है।”
वहीं एबी डिविलियर्स ने भी इंस्टाग्राम पर संवेदना जताते हुए लिखा,
“चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों के लिए मेरी प्रार्थनाएं।”
🏛️ कर्नाटक सरकार का बड़ा ऐलान: 10 लाख मुआवजा और मुफ्त इलाज
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बताया कि इस हादसे में 11 लोगों की मौत और 33 लोग घायल हुए हैं। सरकार की ओर से:
मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
घायलों का सरकारी खर्च पर मुफ्त इलाज किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा,
“यह त्रासदी नहीं होनी चाहिए थी। सरकार सभी पीड़ितों के साथ खड़ी है।”