Virat Kohli Jersey No. 18: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली की 18 नंबर की जर्सी अब शायद टेस्ट क्रिकेट में किसी और खिलाड़ी के कंधे पर न दिखे। यह वही नंबर है जिसे कोहली ने पिछले 14 सालों से टेस्ट क्रिकेट में पहना और अब माना जा रहा है कि BCCI इसे अनौपचारिक रूप से टेस्ट से ‘रिटायर’ कर सकता है।
14 साल से विराट के साथ जुड़ी रही 18 नंबर की जर्सी
विराट कोहली की 18 नंबर की जर्सी टेस्ट क्रिकेट में एक पहचान बन चुकी है। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन वनडे क्रिकेट में वह अब भी सक्रिय हैं और वहां वे इसी नंबर की जर्सी पहनते हैं।
क्या सच में रिटायर हो जाएगी कोहली की जर्सी?
हाल ही में इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस के बीच खेले गए एक अनौपचारिक टेस्ट में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार 18 नंबर की जर्सी में नजर आए। इससे अटकलें लगनी शुरू हुईं कि अब यह नंबर किसी और खिलाड़ी को दिया जा सकता है। हालांकि, BCCI अधिकारी ने साफ किया कि भारत ए टीम में जर्सी नंबर स्थायी नहीं होते, और इंटरनेशनल मैचों में ही ये मायने रखते हैं।
धोनी और सचिन की जर्सी नंबर से तुलना
महेंद्र सिंह धोनी की 7 नंबर की और सचिन तेंदुलकर की 10 नंबर की जर्सी भी उनके रिटायरमेंट के बाद किसी ने नहीं पहनी। एक बार शार्दुल ठाकुर ने 10 नंबर की जर्सी पहनी थी, लेकिन फैंस की नाराजगी के बाद उन्हें अपना नंबर बदलना पड़ा। कुछ ऐसा ही अब कोहली की 18 नंबर की जर्सी के साथ भी देखा जा रहा है।
मुकेश कुमार की जर्सी नंबर 49 ही रहेगी
BCCI अधिकारी के अनुसार, मुकेश कुमार की आधिकारिक जर्सी नंबर 49 ही रहेगी, जो उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर डेब्यू के समय पहनी थी। उन्होंने बताया कि भारत ए मैचों में जर्सी पर नाम और नंबर छपते नहीं हैं, इसलिए खिलाड़ी कोई भी रैंडम नंबर पहन सकते हैं।
क्यों खास है कोहली की 18 नंबर की जर्सी?
फैंस के लिए कोहली सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं बल्कि भावना हैं। मैदान पर उनकी मौजूदगी, आक्रामकता और देश के लिए जीत का जुनून उन्हें खास बनाता है। यही वजह है कि उनकी जर्सी नंबर 18 को भी फैंस दिल से जोड़कर देखते हैं। अब जब वे टेस्ट से रिटायर हो चुके हैं, तो यह नंबर भावनात्मक रूप से ‘रिटायर’ माना जा रहा है।