हालही में हुए एक घटना के बाद से Aditya Narayan खूब सुर्खियों में छाए हुए,सभी लोग हैरान है कि सिंगर ने आखिर फैन का मोबाइल छीनकर क्यों फेका,और उसे माइक से क्यों मारा,इसी बीच अब इवेंट मैनेजर ने उस घटना के पीछे की सच्चाई बताई है….
छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में रूंगटा आर2 कॉलेज में Aditya Narayan को एक लाइव शो के दौरान भारी गुस्सा आ गया था,जिसके बाद उन्होंने एक फैन को पहले तो माइक से मारा और फिर उसका फोन छीनकर दूर भीड़ की ओर फेंक दिया. आखिर उस दौरान ऐसा क्या हुआ था कि Aditya इतने आग बबूला हो गए. इसका अब हाल ही में इवेंट मैनेजर ने खुलासा किया है
सोशल मीडिया पर जबसे आदित्य का ये वीडियो वायरल हुआ है, लोग सिंगर को खूब लताड़ लगाते नजर आ रहे हैं, लेकिन Aditya Narayan के ऐसा करने के पीछे की असल सच्चाई कॉन्सर्ट को ऑर्गनाइज करवाने वाले इवेंट मैनेजर ने बताई है…
Aditya Narayan के वीडियो पर इवेंट मैनेजर ने क्या कहा
रिपोर्ट के मुताबिक, इवेंट मैनेजर ने इसके बारे में बताया कि वो लड़के कॉलेज स्टूडेंट नहीं थे. करीब 200 सेल्फी उन्होंने पहले आदित्य के साथ ली और फिर परफॉर्मेंस के बीच उन्हे काफी परेशान किया.परफॉर्मेंस के बीच आदित्य के पैर पर वो बार-बार अपना फोन मार रहे थे.
सिर्फ इतना ही नहीं, वे लोग सिंगर का पैर तक खींचने लगे थे. इसी कारण से आदित्य को गुस्सा आ गया. मैनेजर ने आगे कहा कि उस घटना के अलावा बाकी पूरा इवेंट बहुत शानदार गया इसके बाद भी इवेंट करीब 2 घंटे तक चला.
साथ ही ट्रोल करने वालो पर भड़कते हुए उन्होंने आगे बताया कि ऐसा कुछ देखने के बाद ही सिंगर दर्शन रावल (Singer Darshan Rawal) ने कॉलेज इवेंट्स में परफॉर्म करना बंद कहा, क्योंकि कॉलेज इवेंट्स में अक्सर ऐसा ही मामला होता है. इस तरह के घटनाओं के पीछे का सच क्या है लोगो को पता नहीं होता है.