गुस्सा आने पर क्या करती है jaya Kishori
चर्चित गायिका और कथावाचक Jaya Kishori सोशल पर सुर्खियों में रहती है।
वह देशभर में अपने सुरीले आवाज से भगवतगीता का पाठ करती हैं।
साथ ही Jaya Kishori एक मोटिवेशन स्पीकर भी है जो लोगो को जीवन की सिख देती है।
हालही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि जब उन्हें गुस्सा आता है तब वह क्या करती है।
इसके जवाब में जया ने कहा की अपनी हर चीज का रिमोट कंट्रोल खुद के पास ही रखती है,और किसी के उकसाने पर गुस्सा नही होती।
जब जया को गुस्सा आता है तो वह सबसे कह देती है की मुझे छेड़ो मत।
गुस्से में उल्टा पुल्टा बोलने से बचती हूं, आप यदि इससे बचना चाहते हैं तो अपने पर कंट्रोल रखो।
CSK के फैंस से घिरा अकेले LSG का फैन, रातों रात हुआ फेमस….
Learn more