IPL में CSK vs LSG के बीच हुए मुकाबले में लखनऊ की जीतने के बाद सोशल मीडिया पर एक फैन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
IPL 2024 में CSK vs LSG के बीच तगड़ा मुकाबला हुआ, हजारों की संख्या में चेन्नई के सभी फैन अपनी टीम को समर्थन देने पहुंचे थे। चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मात दी। आखिरी ओवर तक हुए इस मैच को उन्होंने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया
इस ऐतिहासिक जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की खूब चर्चा हो रही है, लेकिन उनका एक फैन भी साथ-साथ रातो रात स्टार बन गया, मैच खत्म होने के बाद इस फैन ने ऐसा ताबड़तोड़ रिएक्शन दिया कि कैमरा मैन ने भी उसकी ओर फोकस कर दिया।
Whatsapp Channel |
LSG फैन का वीडियो हो गया वायरल
पूरा स्टेडियम एक ओर जहां चेन्नई सुपर किंग्स के फैन के साथ पीली जर्सी से खचा खच भरा हुआ था इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स का एक फैन बड़े आस लगाए हुए अपनी टीम का समर्थन कर रहा था।
मैच की पहली पारी के दौरान जब CSK की टीम का दबदबा था,तो यह फैन बेहद निराश नजर आया।
दूसरी पारी के दौरान भी शुरुआत के कुछ ओवरों तक ऐसी ही स्थिति रही, फिर जब लखनऊ सुपर जायंट्स धीरे धीरे मैच में अपनी पकड़ मजबूत करती गई तो वैसे-वैसे इस फैन के रिएक्शन में बदलाव आने लगे और LSG के मैच जीतते ही कैमरामैन ने अपना फोकस सीधा उसी फैन की ओर कर दिया, फिर क्या था सोशल मीडिया पर अब इस फैन के रिएक्शन खूब ट्रेंड कर रहे हैं।