रायपुर। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में पुलिस ने लगातार दो दिनों में अवैध शराब के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाइयां की हैं। इन दोनों मामलों में पुलिस ने कुल 76 पौवा देशी शराब जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पहली कार्रवाई ग्राम नारा में की गई, जहां मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध को पकड़ा गया। उसकी तलाशी लेने पर 36 पौवा देशी प्लेन शराब मिली। आरोपी का नाम ओमप्रकाश साहू (उम्र 48 वर्ष) है, जिसे छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार किया गया।
दूसरी कार्रवाई 23 मई 2025 को ग्राम सेरीखेड़ी ओवरब्रिज के पास की गई। यहां आरोपी शिवा नेताम (उम्र 42 वर्ष) के पास से 40 पौवा देशी मसाला शराब (करीब 7.2 लीटर) बरामद की गई। आरोपी शराब बेचने की नीयत से इसे छिपाकर रखे था। उसे भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मंदिर हसौद पुलिस का कहना है कि अवैध शराब कारोबार पर सख्त निगरानी जारी रहेगी। थाना प्रभारी ने चेतावनी दी है कि यदि कोई व्यक्ति अवैध शराब, गांजा या अन्य मादक पदार्थों की बिक्री या भंडारण करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।