Tmkoc शो एक बाद एक नए आरोप लगने से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है,tmkoc के कई सितारे अब सेट पर अपने साथ हुई बत्तमीजी का खुल कर विरोध कर रहे हैं.
Tarak Mehta का रोल करने वाले शैलेश लोढ़ा से लेकर,जेनिफर मिस्त्री,तथा बावरी तक सबने सोशल मीडिया के जरिए शो के मेकर्स पर हल्ला बोल दिया है.
Whatsapp Channel |
इससे ये तो जगजाहिर हो चुका है की तारक मेहता के सेट पर सबकुछ ठीक नही चल रहा है,इसी बीच बावरी की भूमिका में दिखने वाली एक्ट्रेस मोनिका भदोरिया, कई हैरान करने वाले खुलासे करती जा रही है.
अब उन्होंने मुनमुन दत्ता जो की शो में बबिता जी की भूमिका में दिखती है, उन्हें लेकर एक बड़ी चौकाने वाली जानकारी दी है.
यहां देखे एक्ट्रेस ने क्या कहा
Leave a comment
Leave a comment
Welcome Back!