सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोस्तों के एक ग्रुप ने अपनी दोस्त को बर्थडे पर ऐसा सरप्राइज दिया कि हर कोई देखता ही रह गया। आमतौर पर जन्मदिन पर केक और गिफ्ट्स तो होते ही हैं, लेकिन ये सरप्राइज कुछ हटके ही था!
इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ दोस्त अपनी फ्रेंड का बर्थडे मना रहे हैं। लड़की जैसे ही केक काटने जाती है, पहले उस पर लगी एक सजावट को हटाती है, और अचानक उसके सामने एक चौंकाने वाला नजारा आता है! केक के अंदर से 500 रुपये के नोटों की लड़ी निकलने लगती है। हैरानी में डूबी लड़की 29 नोटों की पूरी लड़ी खींचती जाती है, जो सारे 500 के नोट होते हैं। सरप्राइज के इस जादू को देख कर लड़की खुशी से झूम उठती है और दोस्तों की इस क्रिएटिविटी से बेहद खुश नजर आती है।
वीडियो पर कई मजेदार कमेंट्स भी आए हैं – एक यूजर ने लिखा, “कुल मिलाकर 14,500 रुपये मिले!” एक ने मजाक में कहा, “मुझे भी ऐसे दोस्त चाहिए।” वहीं, किसी ने लिखा, “केक के बाद शायद सब पैसे दोस्तों ने वापस ले लिए होंगे!”