Suresh Chandrakar arrested: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मामला सुर्खियों में है। हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। यह हत्याकांड 1 जनवरी को मुकेश के लापता होने से शुरू हुआ, जिसके बाद 3 जनवरी को उनका शव बरामद किया गया।
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन किया।
एसपी जितेंद्र यादव के नेतृत्व में दो टीमों ने काम किया।
मुखबिरों और सर्विलांस तकनीक की मदद से आरोपी की लोकेशन का पता लगाया गया।
अंततः हैदराबाद में आरोपी को गिरफ्तार कर बीजापुर लाया गया।
SIT प्रमुख मयंक गुर्जर ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की।
मामला क्या है? Suresh Chandrakar arrested:
ठेकेदार का दबदबा:
बस्तर क्षेत्र में ठेकेदारों का प्रभाव बड़ा है। सुरेश चंद्राकर पेशे से ठेकेदार था, जो घूस देकर सरकारी प्रोजेक्ट्स हासिल करता था।
मुकेश की रिपोर्टिंग:
पत्रकार मुकेश ने सुरेश के घोटालों का खुलासा किया था। इससे नाराज सुरेश ने मुकेश को धमकियां दी थीं।
हत्या:
1 जनवरी को मुकेश लापता हो गए। 3 जनवरी को सुरेश के घर के सेप्टिक टैंक से उनका शव मिला।
हत्या का कारण
मुकेश ने सुरेश के भ्रष्टाचार को उजागर किया था, जिससे वह बौखला गया। सुरेश ने अपने भाई रितेश चंद्राकर के साथ मिलकर मुकेश को अपने घर बुलाया और उनकी हत्या कर दी।
शव मिलने के बाद का घटनाक्रम
मुकेश का शव सेप्टिक टैंक में पाया गया।
शव की पहचान कपड़ों के आधार पर की गई।
सुरेश और रितेश फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने सुरेश को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की सराहनीय कार्रवाई
मुखबिरों और आधुनिक तकनीकों के जरिए पुलिस ने जल्दी कार्रवाई की। अब आरोपी से पूछताछ कर हत्या के पीछे के सभी कारणों को सामने लाने की कोशिश की जा रही है।