सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 17 वर्षीय नाबालिग युवक ने 4 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने बच्ची को मिठाई देने का लालच देकर अपने साथ ले गया और फिर उसके साथ दरिंदगी की।
घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र की है। बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार उसका इलाज कर रही है।
घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
