इंदौर: मेघालय हनीमून मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने रची थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम ने पहले हत्या के लिए आरोपियों से 4 लाख रुपये में सौदा तय किया, लेकिन बाद में यह राशि बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी।
🕵️♂️ पहले सौदा, फिर हत्या की खौफनाक योजना
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम ने आरोपियों विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी। ये तीनों आरोपी 20 मई को सोनम और राजा के साथ मेघालय रवाना हुए थे।
🧳 बेंगलुरु से शिलॉन्ग तक का प्लान
आरोपियों की सोनम और राजा से पहली मुलाकात बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हुई थी। वहां से वे शिलॉन्ग पहुंचे और 22 मई को होटल के पास रुक गए। 23 मई को सोनम और राजा ट्रेकिंग पर गए, जहां सोनम ने हत्या के लिए उन्हें उकसाया।
❌ पहले इनकार, फिर 20 लाख के लालच में मर्डर
शुरुआत में आरोपियों ने थकावट का बहाना बनाकर हत्या से इनकार कर दिया। लेकिन जब सोनम ने 20 लाख रुपये देने की बात कही, तब उन्होंने राजा पर पीछे से धारदार हथियार से हमला कर दिया। हत्या के बाद शव को खाई में फेंकने में सोनम ने भी मदद की।
🚉 हत्या के बाद इंदौर लौटी सोनम
हत्या के दो दिन बाद सोनम ट्रेन से सिलीगुड़ी होते हुए इंदौर पहुंची और एक किराए के मकान में अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ रहने लगी। पुलिस के मुताबिक, हत्या में इस्तेमाल हथियार गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से खरीदा गया था।
📅 शादी के 12 दिन बाद मिला मौत का तोहफा
राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और 20 मई को दोनों हनीमून पर गए थे। 2 जून को राजा का शव खाई से मिला। सोनम 8 जून को गाजीपुर में पकड़ी गई। अब तक इस मामले में 5 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।